भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन को लेकर दिल्ली में बडी बैठक चल रही है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए है। साथ ही संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र राव सिंह पटेल भी बैठक में पहुंचे हैं। इस दौरान संगठन चुनाव के प्रभारी खूब चंद पारख रिपोर्ट पेश करेंगे। जिला अध्यक्षों के नाम और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। संगठन विस्तार को लेकर चर्चा रायपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा बैठक में संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी । संगठन चुनाव के प्रभारी खूबचंद पारख रिपोर्ट पेश करेंगे इसमें जिला अध्यक्षों के नाम पर भी चर्चा होगी और अन्य विषय पर भी चर्चा की जाएगी। मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर कई जगह विवाद के वीडियो सामने आने को लेकर किरण देव ने कहा 400 से अधिक मंडल है थोड़ी बहुत समस्या है किरणदेव ने कांग्रेस पर कसा तंज कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर वहीं कांग्रेस के पैदल मार्च को लेकर कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस सम्मान मार्च कर रही है। यह कोई मसला नहीं है कांग्रेस ने ही उन्हें चुनाव हराया था। कैबिनेट विस्तार पर भी हो सकती है चर्चा इस बैठक को लेकर यह भी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के विस्तार को लेकर भी इस अहम बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही निगम मंडल आयोग के नियुक्तियों को लेकर भी इस मिटिंग में चर्चा की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *