दामापुर| ग्राम मथानी के धौराबंद में 20 लाख रुपए की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया। कुर्मी चंद्राकर समाज इस भवन की सालों से मांग कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किया था। कार्यक्रम में कुर्मी चंद्राकर समाज के हरेंद्र चंन्द्राकर, रामचंद्र, भोग सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रमेश बौद्ध, नीलकंठ साहू, बंदी प्रसाद मौजूद रहे।