भास्कर न्यूज | छुईपाली केंदूढार के शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों को सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल गिरौदपुरी धाम, तपोभूमि छातापहाड़ महाराजी, वीरभूमि सोनाखान, गुप्त प्रयाग शिवरीनारायण और छग का काशी खरौद का भ्रमण किया और ऐतिहासिक विरासत को जाना। इस दौरान सर्वप्रथम बाबा गुरुघासीदास के जन्मस्थली गिरौदपुरी में मंदिर, अमरकुंड और जैतखाम का दर्शन किया गया। तत्पश्चात बाबा के तपस्थली छातापहाड़ महाराजी और पंचकुंड का दर्शन किया। छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान में शहीद स्मारक और संग्रहालय के दर्शन कर बच्चों ने वहां के इतिहास को जाना। छत्तीसगढ़ के काशी के नाम से प्रसिद्ध खरौद में छठी शताब्दी में निर्मित लक्ष्मणेश्वर मंदिर का दर्शन किया गया, कहा जाता है कि इस मंदिर के शिवलिंग में लाखों छिद्र हैं, जिसका एक छिद्र पाताल तक जाती है और एक छिद्र में हमेशा जल भरा रहता है। इस मंदिर में सवा लाख चांवल चढ़ाने की मान्यता है। अंत में छत्तीसगढ़ के गुप्त प्रयाग शिवरीनारायण में मठ, शबरी माता मंदिर, राम मंदिर, गौशाला के साथ मंदिर प्रांगण में स्थित चमत्कारी बरगद पेड़ का दर्शन किया गया। इस मौके पर नीला डडसेना, सौभाग्य भोई, अनुपमा नायक, सुलोचना मांझी, सुंदर लाल डडसेना, रसोइया वृंदावती डडसेना, कमला डडसेना मौजूद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *