भास्कर न्यूज | नर्मदा/गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई के अध्यक्ष भिगेश यादव के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 7 स्थित जायसवाल कॉम्प्लेक्स में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया गया। सभी कांग्रेसी, नगरवासी और ग्रामवासी एकजुट होकर कार्यक्रम स्थल जायसवाल कॉम्प्लेक्स से नारेबाजी करते पैदल बाजार क्षेत्र से होते हुए मुख्य तिरंगा चौक सभा स्थल पहुंचे। जहां पर कांग्रेस पार्टी के वक्ताओं ने गंडई में जिला चिकित्सालय की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। गंडई को जिला चिकित्सालय नहीं दे सकते तो जिले से गंडई का नाम हटाने की मांग सभी ने एक स्वर में रखी। सभा कार्यक्रम को टारकेश्वर शाह खुसरो ने संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल से गंडई हमेशा उपेक्षित रहा है। इसे लेकर हमारे पूर्वजों ने गंडई क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां प्रदान किए हैं। जिसमें नगर में वर्षों से जितनी भी सरकारी संस्थाएं हैं वह हमारे पूर्वजों की देन है। कांग्रेसियों ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा भी गंडई क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई गई है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने गंडई क्षेत्र को विकसित बनाया है। कोई भी भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी यह नहीं कर सकता कि गंडई में उनके पार्टी के द्वारा कोई विकास के नाम से बड़ा कार्य कराया गया है। उन्होंने सांसद संतोष पांडे से मांग की है कि यदि वे जिला चिकित्सालय गंडई में नहीं खुलवा सकते तो उसी के समतुल्य सर्व सुविधायुक्त बड़ा हॉस्पिटल गंडई में बनवाएं। क्योंकि यहां से सहसपुर लोहारा, परपोड़ी, खैरागढ़ साल्हेवारा लगा हुआ है। सभी क्षेत्र के लोगों को गंडई में आसानी से चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। विरोध जताने के दौरान मौके पर ये रहे मौजूद विरोध प्रदर्शन के दौरान टारकेश्वर शाह खुसरो, भिगेश यादव, रणजीत चंदेल, अय्यूब कुरैशी, सुरेंद्र जायसवाल, बांके वर्मा, संजू सिंह चंदेल, दामोदर जायसवाल, क्रांति ताम्रकार, मोहसिन खान, लियाकत अली, रुक्मणी देवांगन, मंजू नेताम, चेतन देवांगन, अमित टंडन, नारायण चतुर्वेदी, दिलीप ओगरे, रिंकू दुबेले, मिथलेश साहू, पुनेंद्र साहू, नवीन चौबे, उषा रात्रे, हेमलता ठाकुर, टीकम साहू, उबारन माण्डले, इमरान खान, बालकिशन यादव, महावीर वर्मा, लता देवांगन, वेदांत यदु, अमन सोनी, अशरफ सिद्धिकी, ताराचंद बंजारे, धर्मेंद्र मंडावी, कुमार पटेल आदि मौजूद रहे। हमेशा ठगे, भाजपा ने सिर्फ एसडीएम ऑफिस दिया भाजपा ने सिर्फ अपने कार्यकाल में जो एक एसडीएम ऑफिस दिया है उसका भी विरोध के चलते दो जगहों पर बंटवारा कर दिया है। जिससे गंडई क्षेत्र की जनता अपने आप में ठगा महसूस कर रही है। इस क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में गंडई में कोई बड़ा काम किया है तो बता दें। हमने जिला अस्पताल के लिए 21 एकड़ की जमीन सुरक्षित कर रखें हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों ,गांव, गरीब, मजदूरों की पार्टी रहीं है। हम सोई हुई सरकार को जगा रहे हैं। चिकित्सालय खुलवा कर ही दम लेंगे: भिगेश यादव ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद भिगेश यादव ने कहा कि हम हर हालत में गंडई में जिला चिकित्सालय की मांग करते रहेंगे। और खुलवाकर ही दम लेंगे। चाहे इसके लिए हमें सड़क की लड़ाई क्यों न लड़ना पड़े। जिला चिकित्सालय की मांग से वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र के निवासियों के साथ ही गर्भवती माताओं को लंबी दूरी तय कर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। गंडई क्षेत्र के मतदाताओं, रहवासियों, क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि जिला चिकित्सालय गंडई में ही खोला जाए। तहसील की मांग को लेकर भाजपा शासन काल में हम सभी गंडई की युवा जेल यात्रा भी तय किए है। कांग्रेस के शासनकाल में यहां तहसील, कालेज, मंडी, किसान राइस मिल, सिंचाई विभाग, बस स्टैंड, हाई टेक सब्जी मंडी, सरकारी अस्पताल सहित अन्य सरकारी दफ्तरों से लेकर निर्माण कार्य उसी के शासन काल में हुआ है।