भास्कर न्यूज | जांजगीर कोसमंदा-कमरीद मुख्य मार्ग पर बाइक सवार से लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। मामले में दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पकड़ा गया आरोपी जांजगीर थाने क्षेत्र अंतर्गत गौद का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उसके पास से लूट की रकम तीन हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि सारागांव निवासी केशव करियारे 15 दिसंबर की रात 7.45 बजे बाइक से अपने घर सारागांव जा रहा था। रास्ते में कमरीद मेन रोड पिलारी नहर के पास रात 8.30 बजे तीन लोगों ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। फिर मारपीट कर बैग में रखे 50000 रुपए लूटकर फरार हो गए। उसकी रिपोर्ट पर थाना सारागांव में बीएनएस की धारा 126 (2), 206, 351(3), 309(6), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया। एसपी विवेक शुक्ला ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की। टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप से मिले टिप्स के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही दीपक कुमार कश्यप उर्फ पिन्टू निवासी गौद थाना जांजगीर को पकड़ा। उसको हिरासत में लेकर साइबर सेल टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि 50 हजार रुपए को लूटने के बाद उसे 15 हजार रुपए मिला। इसमें से 12000 रुपए खाने पीने में खर्च कर दिया।