लोहंडीगुड़ा| ग्राम पंचायत मटनार में 5 लाख की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक भवन-गुड़ी निर्माण व 3.40 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का सांसद महेश कश्यप व क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव के अंतिम छोर तक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव के हर ग्रामीण को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के साथ ही बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस दौरान मंगतुराम कश्यप, बाबुल नाग, रैतुराम बघेल, तुलुराम कश्यप, नरेश खापड़े, विकेश रंधारी, महेश सेठिया, चन्द्रशेखर ठाकुर, डोमुराम, सुदरूराम सेठिया, मोतीलाल कश्यप व अन्य मौजूद थे।