नारायणपुर| मिशन दिव्यांगजन सुविधा विस्तार कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह 11 बजे बालक हाई स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बस पास, आधार कार्ड, सिकलसेल का परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस शिविर में नारायणपुर, जगदलपुर और दंतेवाड़ा के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।