बैलाडीला में एनएमडीसी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवान ने मजदूर से मारपीट की। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के स्क्रीनिंग प्लांट टू में ठेका श्रमिक दामोदर को कार्य स्थल पालवंचा लाइन के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल किरंदुल के जवान ने गेट पास दिखाने की बात पर लात-घूसों से पीटा। खबर लगते ही स्क्रीनिंग प्लांट टू और स्क्रीनिंग प्लांट एक के 250 ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर प्लांट के मुख्य द्वारा पर चक्काजाम कर सीआईएसएफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक व श्रमिक संगठनों एसकेएमएस, इंटक तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई किरंदुल के आला अधिकारियों की बैठक की जा रही है। मजदूर ने बताया मैं स्क्रीनिंग प्लांट 2 की पालवंचा लाइन के पास काम कर रहा था। तभी सीआईएसएफ के जवान ने गेट पास के बहाने मुझे लात-घूंसों से मारा। इसके बाद 250 ठेका श्रमिक साथियों ने काम बंद कर चक्काजाम कर दिया है।