रायगड़ा| स्थानीय होटल अशोक यार्ड में रविवार को रायगड़ा जिला के प्रेस यूनियन का चौथा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आइए साथ आएं और दिव्यांगों के बीच मधुर संबंध बनाएं की थीम के साथ यूनियन ने दिव्यांग भाइयों और बहनों के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान सुभाष चंद्र ने कहा कि जिला संगठन का गठन होने के साथ ही संघ के 30 पत्रकार सामाजिक कार्यों के लिए समाचार प्रसारित कर प्रशासन व सरकार का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम हैं। और लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस दौरान डीएसएसओ दीक्षित ने कहा कि दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार का मार्गदर्शन और विभिन्न योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह जिले के सभी दिव्यांग को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इसी तरह, विशिष्ट अतिथियों में से एक ने कहा कि दिव्यांग हमेशा किसी भी क्षेत्र में सक्षम होते हैं और दिव्यांग के साथ सालगिरह मनाना एक दुर्लभ घटना है। इस मौके पर बसंत कुमार, नानमती पुष्पलता दीक्षित, नरेंद्र पान, शिशिर राउल, अमरेंद्र मोहंती, शिव नारायण गौड़, विजय कुमार महरना, प्रीति सद्दाम, हड़िपा गौड़, अमजद अली, तुषार साहू, श्रीनिवास सबयार सिंह, कमल लोचन, राज कुमार लीमा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *