भास्कर न्यूज | टिटिलागढ़ बलांगीर जिला के पटनागढ़ उपखण्ड के पार्सल बम कांड मामले में एडीजे अरुण बोथरा आज पटनागढ़ कोर्ट में गवाही दी, इस मामले के गवाह नंबर 60 तत्कालीन आईजी क्राइम ब्रांच अरुण बोथरा हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी पूंजी लाल मेहर बलांगीर जेल से वीसी के माध्यम से उपस्थित थे। और उनके वकील प्रमोद मिश्रा पटनागढ़ कोर्ट में मौजूद थे। क्राइम ब्रांच के वकील ने जानकारी दी है कि मामले का फैसला जल्द होगा क्योंकि आईपीएस बोथरा की गवाही आज पूरी हो गई है। आज गवाही के दौरान क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट के सामने दिखाया कि बम कैसे बनाया जाता है।