छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की तिथि घोषित कर दी गई है। ​प्रदेश के जिला, जनपद आैर ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक होगी। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र जारी किया है। पत्र जारी होने के साथ ही पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। बताया गया है कि इसके तहत प्रदेश के 33 जिला पंचायतों में 433 सदस्य, जनपद पंचायत के 2982 सदस्यों तथा सरपंच 11672 और पंच के 160180 पदों के लिए चुनाव होंगे। वहीं, नगरीय निकायों में वार्डों के आरक्षण के बाद अब नगर निगम के महापौर तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के आरक्षण की तिथि भी घोषित कर दी गई है। तीनों ही पदाें के आरक्षण की प्रक्रिया 27 दिसंबर को रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में पूरी की जाएगी। बताया गया है कि महापौर का आरक्षण 10.30 बजे से 11 बजे तक हाेगा। नगर पालिका अध्यक्षाें के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है जबकि नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया 12.30 बजे से शुरू होगी। जानिए कब क्या होगा

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *