छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूर्ण होने और सुशासन सप्ताह के तहत खैरागढ़ के मंगल भवन में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। सम्मेलन में महतारी वंदन योजना के तहत विद्या मेश्राम, अंजली पाल, सुधा तुरकर, उषा पाल, मनीषा महोबे, पुनीता साहू, अनुपा वर्मा, अंजनी चतुर्वेदी और भारती ब्रम्हें का सम्मान किया गया। बच्चों के आधार कार्ड बनाने और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोलने के लिए शिविर लगाए गए। बताया गया कि सुकन्या योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई ‘विष्णु की पाती’ का वाचन किया। उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चन्द्राकर, पार्षद मोनिका रजक समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।