रायपुर के मिथ आर्ट स्टूडियो की ओर से तीन दिवसीय टेराकोटा और चित्रकला कार्यशाला ‘अंजोर’ का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में ग्रामीण और शहरी अंचल की 60 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक टेराकोटा शिल्प से बच्चे रूबरू हुए। इसके अलावा बच्चों ने मृदा शिल्प तैयार किया। इनके कृति को देखकर देश के जाने माने प्रिंट मेकर और चित्रकार वी नाग दास, शांति निकेतन विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर और जाने माने चित्रकार अजीत शील ने बच्चों की प्रतिभा देखकर उनकी कला को प्रोत्साहित किया। इस वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के आयोजनकर्ता सुकांत दास और मुक्ता दास सहित कलाकार श्याम सुंदर, राजन ठाकुर, जयंत मैथी, अमित पाल, आबिक चौधरी, प्रकाश और अनेक कलाकार मौजूद रहे।