कोंडागांव जिला अस्पताल ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ये सम्मान कोंडागांव जिला अस्पताल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों से प्राप्त हुआ। सीएम साय ने ट्रॉफी, प्रमाण पत्र सहित 20 लाख का चेक देकर जिले को सम्मानित किया है। ये सम्मान कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया था। जिला अस्पताल को यह सम्मान बेहतर उपचार,अस्पताल की स्वच्छता के आधार पर दिया गया है सम्मान मिलने पर कलेक्टर कुणाल दुतावत ने इसे सामूहिक प्रयास बताया और आगे बेहतर करने की बात कही है।