बिलासपुर जोन से चलने वाली कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 8 दिनों के लिए कैंसिल कर दी गई है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य स्थित मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 26 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। 2 और 6 जनवरी 2025 को कोच्चुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है। इसी प्रकार 28 दिसंबर 2024 और 1 और 4, 8 जनवरी 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।