जांजगीर-चांपा जिले के बनाहील से तरौद के बीच बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, खराब सड़कों और रोशनी की समस्या को लेकर विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है। HMS यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि इस मार्ग पर क्रेशर खदानों और केएसके पावर प्लांट के संचालन के कारण भारी मात्रा में धूल फैल रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। खासकर बनाहील बस स्टैंड, तिवारी पेट्रोल पंप और क्रिकेट स्टेडियम के पास गड्ढों की मरम्मत की तत्काल जरूरत है। साथ ही, उद्योगों को अपने क्षेत्रों में पानी का छिड़काव और सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि धूल कम हो सके। धूल से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। दर्जनों क्रेशर खदानों और पावर प्लांट के कारण इस मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों का रोजाना आवागमन होता है, जिससे सड़क पर धूल का जमाव हो गया है। इसका बुरा असर मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नरियरा विकास मंच के महामंत्री सुशांत बंजारे ने कहा कि धूल और अंधेरे में आवागमन करना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान को लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।