छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ग्रामीण की बिजली खंभे में रस्सी से बांधकर पीटने से मौत होने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पतासाजी कर प्रकरण से जुड़े और लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मारपीट से ग्राम बनोरा का रहने वाला पंचराम सारथी उर्फ बुटू 50 साल की मौत हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस 03 संदेहियों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह सिदार 50 वर्ष, अजय प्रधान 42 वर्ष उसका भाई अशोक प्रधान 44 वर्ष ने अपना अपराध स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पर धान चोरी करने की आशंका जतायी जा रही है और उसी वहज से उसे प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। इसके बाद डंडों व मुक्कों से जमकर पीटाई कर दी। जिससे पंचराम की मौत हो गई। कई जगह रखा हुआ था धान बोरी
बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र के घर, आंगन में काफी संख्या में धान की बोरी रखी हुई थी और इससे पहले भी उसके घर से धान की चोरी हुई थी। जब मृतक को पकड़ा गया, तो वीरेन्द्र ने अपने घर के सामने रहने वाले अशोक व अजय को बुलाया और उसके साथ बांधकर जमकर मारपीट की।
मामले में आगे की जांच की जा रही
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी में 3 लोगों का नाम सामने आया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में और भी लोग हो सकते हैं और उसके लिए मामले में जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में धान की बोरी चोरी करने की आशंका है।
