कांकेर | क्रिसमस के अवसर पर क्रिश्चन समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किया जा रहा है। 23 दिसंबर को दोपहर से न्यू क्रिएशन प्रेयर चर्च मसीह नगर मनकेसरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। भाग लेने वाले बच्चों को अपनी प्रस्तुति से संबंधित मेटर पेन ड्राइव व मोबाइल में लाने कहा गया है। इस दौरान शहर व उसके आसपास के चर्च के पास्टर व प्रमुखों का सम्मान भी किया जाएगा।