छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 30 दिसंबर को होगी। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। आज से ही पंचायत में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव एक साथ करने की तैयारी है। हालांकि, चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे। नगर निगम के चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अब पंचायतों की प्रक्रिया शुरू होगी। जानिए कब क्या होगा छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने कलेक्टर्स को लेटर लिखा है।