रायपुर में तेलीबांधा तालाब के सामने एक कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई। सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने CAFE SIP BITE से धुंआ उठते देखा। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। वहीं रविवार को महादेव घाट में भी 4 दुकानें जल गई। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इक्कठा हो गई। मौकै पर तेलीबांधा पुलिस भी मौजूद रही। वहीं रेस्टोरेंट संचालक को भी लोगों ने सूचित किया। महादेव घाट में दुकानों में भी लगी आग वहीं रविवार को महादेव घाट मंदिर के पास स्थित चार दुकानों में आग लग गई, जिसके चलते दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की शाम को 7 बजे एक बदमाश चाकू लेकर विवाद कर रहा था। दुकानदारों से पैसे की उगाही कर रहा था। इसकी शिकायत दुकानदारों ने डीडी नगर थाने में भी दर्ज कराई थी। अंदेशा है कि इसी रंजिश में किसी ने आग लगाई है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से वे महादेव घाट मंदिर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे दुकान संचालित करते आ रहे हैं। ऐसे में आग लगने से धंधा चौपट हो गया है। किसी ने जान बूझकर आग लगाई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *