बिलासपुर में हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त स्कूटी पर युवक और 2 बच्चे सवार थे। तीनों ने किसी कदर अपनी जान बचाई। गाड़ी धू-धूकर जलकर खाक हो गई है। घटना शनिवार देर शाम चकरभाटा थाना क्षेत्र की है। छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने शनिवार की देर शाम TVS पेप स्कूटी में युवक और दो बच्चे सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद स्कूटी से धुआं उठने लगा और फिर देखते ही देखते आग लग गई। कार सवार ने दी जानकारी, बाल-बाल बची जान स्कूटी के बीच में इंजन लगे होने के कारण उसमें सवार युवक और बच्चों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। पीछे से आ रहे कार सवार ने स्कूटी में आग लगने की जानकारी युवक को दी, तब आनन-फानन में उसने स्कूटी रोका। जिसके बाद बच्चों को उतार कर वह खुद उतरकर स्कूटी को खड़ा किया, फिर दूर भाग कर देखता रहा। देखते ही देखते ही स्कूटी धू-धूकर जलने लगी। पुलिस के पहुंचते तक जलकर खाक हो गई गाड़ी घटना की जानकारी मिलने पर चकरभाटा थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2012 मॉडल की TVS पेप स्कूटी थी, जो अशोक कौशिक के नाम पर रजिस्टर्ड थी। घटना के समय स्कूटी को उनके रिश्तेदार चला रहे थे, जो मार्केट से घर लौट रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *