बैकुंठपुर| नगर पालिका बैकुंठपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैकुंठपुर-बिलासपुर रोड पर धनुहर नाले पर हर साल 24 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है, लेकिन नाले पर पुल का निर्माण आज तक नहीं हो सका। विधानसभा चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की गई उन पर भी अमल नहीं किया गया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मुख्य सड़क का चौड़ीकरण, जिला बंटवारा के बाद मनेंद्रगढ़ के पुराने कार्यालय पीडब्ल्यूडी, जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार व उद्योग कार्यालय की बैकुंठपुर में स्थापना, ग्राम मनसुख में नए धान खरीदी केंद्र की शुरूआत नहीं हो सकी है। कोरिया जिले में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। प्रदेश सरकार सुशासन का एक साल मना रही है, जबकि जिले में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं हो सका है। जो कार्य पिछली कांग्रेस सरकार के बजट में स्वीकृत हुए थे उन्हें भी निरस्त कर दिया गया है।