सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंगलवार 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह 30 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे के बीच चलेगा। इस दौरान रोज औसतन दो लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। इस वजह से टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली सड़क पर भीड़ अचानक बढ़ेगी। पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बैन करने के साथ ही सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज व भखारा होकर धमतरी जाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अभनपुर रोड का उपयोग करें। कथा सुनने वालों की भीड़ की वजह से वे जाम में फंस सकते हैं। कार्यक्रम में आने वालों के लिए डेढ़ किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग बनाई गई है। उनमें एक लाख से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था की है। जाम न लगे इसलिए कथा स्थल से पार्किंग करीब डेढ़ किलोमीटर रखी गई है। लोगों ने डेढ़ किमी पैदल चलकर कार्यक्रम में जाना होगा। प्रशासन ने जाम से बचने ये उपाय किए
पार्किंग और आने-जाने की व्यवस्था
