रायपुर में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। रात ही नहीं, दिन में भी मच्छर भगाने के उपाय करने पड़ रहे हैं। मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, टिकिया और लिक्विड की बिक्री बढ़ गई है। लिक्विड का एक रीफिल पहले महीने में एक बार खरीदा जाता था लेकिन दिन में भी इस्तेमाल होने की वजह से इसे महीने में दो बार खरीदा जा रहा है। शहर के 70 वार्डों में करीब 500 मेडिकल स्टोर्स हैं जिनसे रोजाना करीब 1000 से 1500 रुपए का यह सामान बिक रहा है। इसके अलावा किराना दुकानों से भी यह बेचा जा रहा है। यही नहीं सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में मच्छरों से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला जंगल रोल ऑन भी अब शहर में बिकने लगा है।