भास्कर न्यूज | बालोद जिला मुख्यालय के माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय टेक्नोलॉजी फेस्टिवल हुआ। जिसमें माध्यमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल स्तर के जिलेभर के 600 प्रतिभागियों ने 200 मॉडल का प्रदर्शन किया। 6वीं से 8वीं पहली केटेगरी में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल दल्ली, 9वीं से 10वीं दूसरी केटेगरी में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनबिरही गुंडरदेही, 11वीं से 12वीं तीसरी केटेगरी में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेली गुरूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन केटेगरी में पहला से लेकर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 27 विनर को कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल के साथ शनिवार को डिनर करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। साथ ही निरंतर आगे बढ़ने के साथ ही देश दुनिया में हो रहे इनोवेशन को लेकर अपडेट रहने पर जोर दिया।