बालोद| प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 27 दिसंबर को रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। अध्यक्षता रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। विशेष अतिथि मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रा श्याम राठिया होंगे। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक मधुकांत यदु ने बताया कि इस समारोह में बालोद जिले के शिक्षक भी शामिल होंगे।