भास्कर न्यूज | डौंडी छत्तीसगढ विज्ञान प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण प्रषिक्षण परिषद के सहयोग से विकासखंड स्तरीय क्विज शनिवार को बीआरसी सभाकक्ष में रखा गया। प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के 12 विद्यालयों से 24 छात्राएं शामिल हुई। प्रतियोगिता प्रभारी साक्षी साहू सेजेस राजहरा, शशि राजभर सेजेस डौंडी, देवंतीन पारकर सेजेस चिखलाकसा, दिनेश कुमार साहू बिटाल रहे। राजेश कुमार मेश्राम ने परिणाम की घोषण की। प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय उमावि भर्रीटोला से शालिनी व महिमा सार्वा, द्वितीय सेजेस कुसुमकसा से खुशी विश्वकर्मा व भूमिका धनकर, सेजेस डौंडी चंचल निषाद व भूमिका तृतीय स्थान पर रही। सेजेस नया बाजार राजहरा से रेशमा साहू व भूपाली मानिकपुरी, निर्मला इंग्लिश मिडियम स्कूल दल्लीराजहरा से सुधिक्षा प्रजापति एवं पर्णिका रामचन्द्र भोई, सेजेस डौंडी झरना व लिपिका, सेजेस नयाबाजार राजहरा अंग्रेजी माध्यम से अदिति पासवान व जरफसा ने हिस्सा लिया। विकासखंंड स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम शासकीय उमावि भर्रीटोला को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मे विकासखंड डौंडी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इस दौरान बीईओ जयसिंह भारद्वाज, बीआरसीसी एसएन शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *