भास्कर न्यूज | कवर्धा नगर स्थित जैन स्थानक में रविवार को श्री साधुमार्गी जैन संघ कवर्धा की ओर से ग्रैंड समर्पणा दिवस मनाया गया। साप्ताहिक समता शाखा के बाद महिला मंडल अध्यक्ष लता बोथरा ने आचार्य रामलाल महाराज साहब की दीक्षा के 50 वर्ष के स्वर्णिम काल की व्याख्या की। कार्यक्रम का संचालन वर्षा श्रीश्रीमाल और प्रश्न पत्र हर्षा श्रीश्रीमाल ने हल कराए। लघु नाटिका अर्पण को और उसके अदाकारों को दर्शकों ने खूब सराहा। दिनेश श्रीश्रीमाल ने गुरु भक्ति स्तवन का गायन किया। बाल प्रतिभा अर्णव श्रीश्रीमाल ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ के स्तंभ अतुल देशलहरा का योगदान अतीव उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में वीर माता-पिता लीला देवी, गुलाबचंद श्रीश्रीमाल और पुत्र नवीन, अश्विन, सचिन श्रीश्रीमाल और परिजनों को अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अभिरामम के एग्जाम में भी परीक्षार्थियों ने गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त की। जैन संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 5 जनवरी को: साधुमार्गी जैन संघ का प्रादेशिक सम्मेलन 5 जनवरी 2025 को कवर्धा में होना है। इसके पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 4 जनवरी को कवर्धा में ही होगी। अधिकतर लोगों ने सामूहिक एकासने के पचक्खान ग्रहण किए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *