भास्कर न्यूज| जांजगीर जिले के गुरुकुल इंटरनेशनल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में मुख्य आकर्षण कॉमेडियन विकल्प मेहता थे। उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार की मिमिक्री की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकल्प मेहता, विशिष्ट अतिथि शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, सचिव दीपक राठौर, डायरेक्टर पुष्कर अग्रवाल, डायरेक्टर विकास अग्रवाल, डायरेक्टर निखिल अग्रवाल, डायरेक्टर अनुश्री राठौर, स्कूल प्रबंधन से चंचल अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रदीप राठौर, प्रीति राठौर, अंकिता अग्रवाल एवं प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा, प्रशासक विपिन गुप्ता थे। स्कूल प्रबंधन के उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य समग्र रूप से छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन बेहतर करने के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनाना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए नींव तैयार करना है। विद्यार्थियों का किया सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्रों का सम्मान भी किया गया। विगत शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रथम अंशुल अग्रवाल 85.4%, द्वितीय 76.3%, तृतीय अयान सिंह 75% को पदक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। वाणिज्य संकाय में प्रथम चंचल अग्रवाल 92.8%, द्वितीय जतिन राठौर 83%, तृतीय आशिका जैन 77%, को पदक और प्रशस्ति पत्र दिया गया।