भास्कर न्यूज | सुकमा/दोरनापाल जिले में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर जिस तरह से पुलिस प्रशासन आमादा है, इससे लोगों को भी शांति स्थापना की उम्मीद बढ़ गई है। इसी बीच सुकमा जिले के गोमगुड़ा में जवानों ने नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त कर दिया है। मालूम हो कि दो दिन पहले गोमगुड़ा में सीआरपीएफ ने नया कैंप स्थापित किया है। इसके बाद नक्सलियों का वर्चस्व खत्म करने जवानों ने जेसीबी लगाकर नक्सलियों के स्मारकों को जमींदोज कर दिया। दरअसल गोमगुड़ा का इलाका नक्सलियों के आधार वाला इलाका माना जाता रहा है, जहां एक समय पर यहां न तो प्रशासन की पहुंच थी और न ही यहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का फायदा मिल पाता था। दो दिन पहले गोमगुड़ा में शुरू हुए सीआरपीएफ कैंप में पहले ग्रामीणों से मुलाकात की गई। इसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर नक्सलियों के स्मारकों को तोड़ दिया। जवानों की मानें तो नक्सलियों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए यहां स्मारक बना रखे थे। यहां करीब 7 से 8 स्मारक बनाए गए थे, जिन्हें जवानों ने मिलकर तोड़ दिया।