सुकमा| पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत शनिवार को महाविद्यालय के पोषक विद्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति के लिए कुशल व योग्य युवाओं की कमी को पूर्ण करना है। अतः इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया।