महासमुंद| छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला इकाई महासमुंद द्वारा 24 व 25 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय सामाजिक कार्यशाला व पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समाज के जिला अध्यक्ष तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं उन्हें अपनी संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों की जानकारी ही नहीं है। इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विषयों जैसे मठ, मढ़ीं, अखाड़े क्या हैं, कितने हैं, कहां हैं और गृहस्थ गोस्वामियों का इनसे क्या संबंध है। इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा गोस्वामी समाज के आराध्य देव, विभिन्न परंपराओं के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी रामेंद्र गिरि, शंकर पुरी व अन्य जुटे हैं।