भास्कर न्यूज | कोरबा प्रारंभिक बचपन की नींव इस उद्देश्य के साथ लिटिल मंचकिन किंडरगार्टन स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘टुगेदर वी शाइन’ होटल टॉप इन टाउन में मनाया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडेय व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी थे। स्वागत उद्बोधन में स्कूल निदेशिका डॉ. कविता तिवारी ने कहा कि यह स्कूल कोरबा के पालकगणों के विश्वास पर शत- प्रतिशत खरा उतरा है। विगत 3 वर्ष के इस स्कूल ने आज कोरबावासियों के दिल में जो विश्वास पैदा किया है वह सदैव बना रहेगा। शिक्षा का स्तर आने वाले समय में और बेहतर कर बच्चों की नीव को और मजबूती प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि बच्चों की नई शिक्षा नीति में अभिभावकों की भी उतनी जिम्मेदारी होनी चाहिए जितनी कि छात्रों व शिक्षकों की होती है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे अपने माता-पिता, अपने हमजोली के साथ नहीं बल्कि टीवी और मोबाइल के साथ बड़े हो रहे हैं। वर्चुअल वर्ल्ड बच्चों के बचपन को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड नहीं बल्कि फिजिकल वर्ल्ड में रखें। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. कविता तिवारी ने दोनों अतिथियों को शॉल-श्रीफल और स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक और संदेशपरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। उत्सव में प्रदर्शन करते नन्हें बच्चे।