कोंडागांव में कांग्रेस ने मसोरा टोल टैक्स नाके पर जाम लगा दिया । कांग्रेसियों का आरोप है कि सभी टोल नाकों पर स्थानीय लोगों को टैक्स मे छूट होती है। लेकिन परन्तु कोंडागांव के मसोरा स्थित टोल नाका में लोकल को छूट नहीं दी जा रही है। कांग्रेस पार्टी आमजन को टोल टैक्स मे छूट दिलाने की मांग कप लेकर आज मसोरा टोल नाका का घेराव किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष झूमक दिवान रितेश पटेल ने कहा कि टोल प्लाजा 4 किलोमीटर रेडियस में हजारों लोकल्स का रोज आना-जाना होता है। ऐसे में जिनके वाहन कोंडागांव रजिस्टर्ड हैं, उन्हें छूट दी जानी चाहिए। अगर छूट नहीं दी जाती तो आने वाले समय में कांग्रेस स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।