कूप कटिंग का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध,मजदूरों को भगाया जंगल से,लकड़ी और कुल्हाड़ी को किया जप्त कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज में चल रहे कूप कटिंग का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। कोलगा गांव के ग्रामीणों ने पेड़ काट रहे मजदूरों को मौके से खदेड़ दिया। इतना ही नहीं, उनकी कुल्हाड़ी और काटी गई लकड़ी भी जब्त की है।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सहमति के बिला कूप कटिंग का काम किया जा रहा है। इससे पहले भी वन विभाग के सर्वेक्षण का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। जंगल में महिलाएं हाथों में लाठी लेकर तैनात हो गई। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद गांव से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो कुछ दिनों पहले ही कूप कटिंग को लेकर विरोध किया गया था। जिसके बाद वन विभाग की ओर से लिखित में उन्हें आश्वासन दिया गया था कि बिना ग्रामीणों के अनुमति के पेड़ नहीं काटा जाएगा। लेकिन चोरी चुपके पेड़ कटाई की जा रही थी।