छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अज्ञात लोगों ने आयरन ओर से भरे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक नारायणपुर से आयरन ओर भरकर राजधानी रायपुर जा रहा था। इस बीच झाराघाटी के पास ट्रक खराब हो गया। जिसके बाद अज्ञात लोगों ने इस ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिले के आमदई माइंस से ट्रक कच्चा लोहा लेकर राजधानी जा रहा था। वहीं कुछ ही दूरी पर जाने के बाद ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी। जिसके बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर कहीं चला गया था। देर रात कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने डीजल टैंक फोड़कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वारदात के बाद वे मौके से भाग निकले। जब चालक मौके पर पहुंचा तो उसने जलते हुए ट्रक को देखा। वहीं पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने कहा कि अज्ञात लोगों ने आग लगाई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।