छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक ग्रामीण को बिजली खंभा से बांधकर जमकर पीटा गया। इससे उसकी वहीं मौत हो गई। रात में वह दूसरे घर घूसा था। तभी घटना को अंजाम दिया गया। सुबह हत्या की जानकारी मिलने पर परिजनों ने मामले की सूचना थाना में दी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बनोरा का रहने वाला पंचराम सारथी पिता पुनीराम सारथी 50 साल शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने परिजनों के साथ खाना खाया और सभी सो गए। इसके बाद रात तकरीबन 2 बजे पंचराम अपने घर से कहीं निकल गया। सुबह साढ़े 5 बजे पंचराम का छोटा बेटा अर्जुन सारथी जब गांव में टहल रहा था। तभी उसे जानकारी मिली कि उसके पिता पंचराम को डूमरपाली गांव के शुरूआत में बिजली खंभा से बांधकर पीटा गया है। ऐसे में अर्जुन तत्काल वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी सांसे नहीं चल रही है और पंचराम की मौत हो चुकी है। रात में दूसरे घर घूसा था मृतक
अर्जुन ने जब घटना के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि रात में वह डूमरपाली गांव के विरेन्द्र सिंह सिदार के घर में घूसा था और विरेन्द्र व अन्य लोगों ने उसे बिजली खंभा में रस्सी से बांधकर लात, घूसो व डंडा से जमकर पीटा है। जिससे उसकी मौत हो गई। डायल 112 को दी गई सूचना
घटना के बाद अर्जुन ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए डायल 112 को सूचना दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया। जहां चक्रधर नगर पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है।
हमें न्याय चाहिए, जो मारा है उसे सजा मिलना चाहिए
मृतक की साली जमुनीमुखी का कहना है कि घटना की जानकारी फोन पर मिलने से वे लोग ओड़िसा से पहुंचे हैं। उसने बताया कि खंभा में बांध कर पंचराम को पीटा गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। जमुनीमुखी का कहना है कि अगर किसी के घर घूसा था और चोरी किया है, तो उसको सजा देने के लिए कानून है। अगर चोरी किया था तो थाना में देना था। पीट-पीटकर क्यों मार दिया। जमुनीमुखी का कहना है कि हम लोग न्याय चाह रहे हैं और जो मारा है, उसे सजा मिलना चाहिए।
जब बेटा पहुंचा तो सांस रूक चुकी थी
मृतक का बड़ा बेटा करण सराथी ने बताया कि उसके पिताजी को डूमरपाली गांव में बांधकर हत्या कर दिया गया है। जिसके घर पंचराम घूसा था उसी ने पीटकर उसकी हत्या कर दी है। सुबह जब उसे फोन पर जानकारी दी गई कि उसके पिता को बांध दिए हैं और जब वह मौके पर पहुंचा तो पंचराम की सांस रूक चुकी थी। मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना में की गई है।
मामले पुलिस जांच कर रही
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। विरेन्द्र समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं बाकी अन्य लोगों को तालाश कर रहे हैं। घटना किन कारणों से हुई वह अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *