छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। बताया जा रहा है कि, ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार घुस गई। वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अमूल दूध की गाड़ी ने रौंद दिया। घटना भखारा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, रविवार सुबह 3 बजे कोलयारी गांव के मोड़ के पास ट्रक क्रमांक 13 AG 7236 आगे-आगे चल रहा था। रायपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक 04 HB 4953 पीछे चल रही थी। अचानक ट्रक ने ब्रेक लगाया, तो कार पीछे जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। नाना के घर से लौटते समय हादसा हादसे में भखारा के बोरझरा निवासी दो भाई धर्मेंद्र गजपाल (22) और लिकेश उर्फ लक्की (17) बुरी तरह दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई अपने नाना के घर उरमुरा गए थे, जहां से देर रात लौट रहे थे। मॉर्निग वॉक निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला इधर, पेरपार गांव निवासी उदय राम पटेल (60) और राजकुमार पटेल (55) रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पुरुर की तरफ से आ रही अमूल दूध की गाड़ी क्रमांक CG 07 CE 6065 ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे उदय राम पटेल की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर भागा, कंडक्टर पकड़ाया भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि, घायल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया, जबकि कंडक्टर सोया हुआ था। जिसे पकड़ लिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। ………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… बेकाबू होकर पलटा ट्रक…4 की मौत:मृतकों में 3 महिलाएं, 25 घायल; बस्तर में बाजार से लौटते समय हादसा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक पलटने से उसमें सवार 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरूष है। सभी बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक बेकाबू हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *