बेमेतरा| ग्राम बरगा की प्राथमिक शाला स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत तृतीय पालक-शिक्षक बैठक हुई। पालकों को बैठक के उद्देश्य व महत्व से अवगत कराया गया। प्रधान पाठक कन्हैया लहरे ने 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिनमें मेरा कोना, दिनचर्या और बस्ता विहीन शनिवार जैसे शैक्षणिक पहल शामिल थे। बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम साझा किए गए। कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे अभिभावकों व बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। प्रधान पाठक ने अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति व पढ़ाई पर जोर देने की सलाह दी। कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बुद्धिसागर साहू, खेमलाल पाल, गोपाल साहू, लूप सिंग साहू, पुनाराम साहू, प्रेमलाल पाल, जयपाल लहरे, शिक्षक रामनारायण पटेल, युक्ति साहू, सविता पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।