बेमेतरा| बेमेतरा विधानसभा के ग्राम गोता में मंच व भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि यादव समाज ने हमेशा अपने सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों को संजोए रखा है। मंच व भवन निर्माण जैसी पहल समाज को संगठित, सशक्त बनाएगी। इस तरह के काम समाज के भविष्य को एक नई दिशा देते हैं। ऐसे निर्माण कार्य सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। मंच व भवन निर्माण का उद्देश्य यादव समाज को संगठित करना, उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। यह भवन न केवल सामाजिक कार्यक्रम के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यादव समाज के बच्चों की शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए भी एक मंच प्रदान करेगा। आजू यादव, सुरेंद यादव, मोहन यादव, सरजू यादव, दुकालू यादव, जगदीश यादव, गोपाल यादव, बोहरिक यादव, परमेश्वर यादव, हेमचंद यादव आदि उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *