बेमेतरा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी पूर्व माध्यमिक स्कूल में मेगा पालक बैठक का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य पालक को बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता से अवगत कराना व बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि पर चर्चा कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाना है। संस्था प्रमुख रामेश्वर प्रसाद बंजारे ने अर्धवार्षिक परीक्षा समेत अन्य गतिविधि पर पालकों से चर्चा किया गया। इस मौके पर शिक्षक चेतन कुमार देवांगन, संतोष कुमार यादव, रेणुका अग्रवाल, देवकी साहू, अल्का वासनिक, लक्ष्मी पांडे, सुनीता बंजारे, विद्या श्रीवास्तव, प्रेमलता मिश्रा, रोहिणी साहू उपस्थित रहे।