मारो| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव में शुक्रवार को बाल मेला (आनंद मेला) का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्टॉल लगाया। स्टॉल का जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं संकुल के प्राचार्य, शिक्षकों ने अवलोकन किया। बच्चों ने स्टॉल में समोसा, मोमोस, चाइनीस पकौड़ा, गुपचुप, भेल, ब्रेड पकोड़ा, मिर्ची भजिया, प्याज पकौड़ा, चाट, गुलाब जामुन, बुड्ढी के बॉल रखे हुए थे। इस आयोजन में बच्चों ने कुशल व्यापार के गुणों को सीखने का प्रयास किया गया। प्रधान पाठक नरेंद्र वर्मा ने सभी को प्रेरित किया। कहा कि इस प्रकार का आयोजन सभी शालाओं में होने चाहिए। जिससे बच्चे व्यापारिक गुणों को सीखेंगे।