दुर्ग | ग्राम कोटनी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 22 दिसंबर से होगी, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। क्रिकेट क्लब कोटनी के अध्यक्ष नवीन राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता के मैच प्रत्येक रविवार को होंगे। फाइनल मैच 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । हर मैच 6- 6 ओवर के होंगे। प्रतियोगिता में 32 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21001 रुपए, इसी तरह द्वितीय 11001 रुपए, वहीं तृतीय पुरस्कार जितने वाली टीम को 7001 रुपए दिया जाएगा। यह जानकारी सदस्य बीरेंद्र निषाद के द्वारा दी गई है।