भिलाई| स्मृति नगर चौकी अंतर्गत शनिवार को एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक केयर टेकर का काम करती थी। युवती के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। चौकी पुलिस ने बताया कि कातुलबोर्ड में किराए के मकान में रहने वाली सुनीता हरपाल पिता श्याम हरपाल (18 वर्ष) ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक घटना से पहले उसका किसी से विवाद भी नहीं हुआ था। इसके अलावा उसने किसी समस्या के संबंध में भी कभी चर्चा नहीं की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को मरचुरी भेजा।