दुर्ग | छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। सदस्यों ने बताया कि इस छात्रवृत्ति का लाभ वे सभी विद्यार्थी ले सकते हैं, जो इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत हैं। छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 20 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। पदाधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के 250 से अधिक शहरों व गांवों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 5 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा रविवार को दोपहर 12 से 1.30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र निषाद समाज के नजदीकी भवन को बनाया गया है। परिणाम की घोषणा 16 जनवरी को की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी समाज के शिक्षकों को सौंपी गई है। यह जानकारी समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विरेन्द्र निषाद ने दी।