दुर्ग|दुर्ग में गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का चौथे दिन सभी धार्मिक सांस्कृतिक, गतिविधियां उपप्रवर्तक डॉ. सतीश मुनि, साध्वी विजय श्रीजी, प्रियदर्शना श्रीजी, डॉ. सुमंगल प्रभा सहित साधु-साध्वी समुदाय के सानिध्य में हुई। इस अवसर पर त्रिलोक रत्न धार्मिक परीक्षा बोर्ड अहमदनगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा, राजस्थान के पाली शहर से दुर्ग पहुंचे। वे 22 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। शनिवार रात में भीलवाड़ा के सीए ध्रुव गोखरू की व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला हुई। रविवार को शिविर का समापन होगा। अंतिम दिन दोपहर 1.30 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधातालाब दुर्ग में उपप्रवर्तक डॉ. सतीश मुनि का मंगल पाठ आयोजित होगा। देश के विभिन्न शहरों से आए स्वाध्याय साधक मंगल पाठ ग्रहण करेंगे, उसके बाद मंगल साधना केंद्र मंगलम में गुरुदेव रतन मुनि के समाधि स्थल का दर्शन करने जाएंगे।