दुर्ग| कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के एक कार्य के लिए 3 लाख 97 हजार 732 रुपए स्वीकृत किया है। जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित कार्य का संपादन कुम्हारी पालिका सीएमओ करेंगे। वार्ड 3 गणेश चौक से केडिया मार्ग महामाया पारा कुम्हारी में विद्युत विस्तारीकरण कार्य के लिए यह स्वीकृति दी गई है। इससे अंधेरे की समस्या दूर हो जाएगी। इसी तरह कलेक्टर ने अहिवारा विधानसभा के दो कार्य के लिए 14 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है। विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित कार्य जनपद सीईओ के माध्यम से होगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नारधा में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीणों द्वारा इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो पूरी हुई।