भास्कर न्यूज | कोपरा नवापारा राजिम क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में घासीदास जयंती कार्यक्रम मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने पुरानी बातों को लेकर विवाद किया और बुजुर्ग के सीने में मुक्के से वार कर दिया। घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम धुरसा में 17 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे गांव के जयस्तंभ चौक के पास सतनामी समाज के लोग गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम मनाने का रूपरेखा तैयार कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही पुषण कुमार गायकवाड शराब के नशे में धुत होकर कार्यक्रम में पहुंच गया। समझाने लगे। पूषण ने पंचराम बंजारे के सीने में जोरदार मुक्का मार दिया। इससे मौत हो गई।