बालोद| वार्ड नम्बर 20 पाररास स्थित दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम पारा में जनवादी लेखक का आयोजन 23 दिसम्बर की दोपहर एक बजे से किया जायेगा। जनवादी लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.परदेशी राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जनवादी लेखक संघ जिला इकाई बालोद व जिले के साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी जिसमें वृद्ध जन सम्मान समारोह साहित्यिक संगोष्ठी एवं काव्य पाठ किए जायेंगे। उक्त जानकारी संयोजक जनवादी लेखक संघ अशोक आकाश ने दी।