भास्कर न्यूज | बालोद नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के हेल्थकेयर के छात्रों ने नर्सिंग कॉलेज दानीटोला का शैक्षणिक भ्रमण किया। हेल्थकेयर की पढ़ाई का उच्च शिक्षा में भविष्यः एक उज्ज्वल अवसर है। इसमें कॅरियर बनाने के अनेक अवसर हैं। कॉलेज में संचालित बीएससी नर्सिंग से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी के साथ लैब में रखे विभिन्न इक्विपमेंट जैसे डमी, ईसीजी मशीन, सर्जरी, इंजेक्शन निडिल के दिखाया। डमी में प्रयोग करके दिखाया गया। प्राचार्य डेनियल मसीह, शिक्षिका माधुरी गोदबोले, हेल्थकेयर प्रशिक्षक हेमूराम साहू और आईटी प्रशिक्षक शैलेंद्री साहू उपस्थित रहे।